हांफते हांफते किसी तरह बाघमारा से जीते टाईगर ढुलू महतो

धनबाद: बाघमारा में बीजेपी प्रत्याशी टाईगर ढुलू महतो चुनाव जीत तो गए मगर हांफते-हांफते. मतगणना के अंतिम चक्र तक कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो जाड़े की कंपकंपाती रात में उनके पसीने छुड़ाते रहे. तीन बार रिकाउंटिंग के बाद 824 वोटों के मामूली अंतर से विजयी हुए. पिछ्ले दफे जीत का अंतर 29627 था.   

गृह मंत्री अमित शाह की सभा के बावजूद ढुलू महतो के वोटों में पिछली बार की तुलना में 8316 मतों की कमी आई. पिछली बार उन्हें 86607 वोट मिले थे जबकि इस बार 78291. वहीं जलेश्वर महतो ने 20487 वोट अधिक वोट लाकर सबको ना केवल चौका दिया है बल्कि यह भी साबित कर दिया कि टाईगर का किला अब अभेद्य नहीं रहा. जलेश्वर को पिछली बार 56980 वोट मिले थे जबकि इस बार 77467.

जीत के मामूली अंतर इस ओर साफ इशारा करता है कि ढुलू के नेतृत्व में बीजेपी की साख में भारी कमी आई है. राष्ट्रीय मुद्दों पर अमित शाह का ओजस्वी भाषण भी ढुलू महतो की बनी नकारात्मक छवि को शायद बहुत कम नहीं कर सका. चर्चा तो यह है भी है कि अगर शाह की सभा नहीं होती तो नतीजा और विपरीत होता. जलेश्वर महतो ढुलू विरोधी वोटों को बहुत हद तक गोलबन्द करने में कामयाब रहे.