कोयलांचल रत्न सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को मिला सम्मान

कतरास: पुना महतो सेवा संस्थान  वैसे हरेक बच्चों के साथ है, जो आर्थिक कारणों से आगे नही बढ़ पा रहे हैं. संस्थान और मैं खुद उन बच्चों को शिक्षा के आखिरी पायदान तक सहारा बनकर खड़ा  रहूँगा. मेरे पिता का यह सपना था कि गरीबी निध॔नता के कारण मेधावी पीछे छूट रहे छात्रों  के शिक्षा में सिरमौर बनाना. यह कोयलांचल रत्न बस उसी सोच की एक बानगी भर है और हाँ  आप सभी अभिभावकों  से अनुरोध  है आपके बच्चे  मेधावी हैं  किसी प्रकार की कभी भी बच्चों की शिक्षा  को लेकर अवरोध आये, बेझिझक बताईये हर संभव मदद की जाऐगी. मैं और मेरा परिवार एक पैर पर आपको खड़ा मिलेगा. उपरोक्त बातें बाघमारा विधायक माननीय ढुलू महतो ने कोयलांचल रत्न  पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं. दसवीं और बारहवीं कक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित  करने का. इस अवसर पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल, जो विशिष्ट अतिथि थे, अपने संबोधन  मे कहा ऐसे आयोजन जो सार्वजनिक प्लेटफार्म पर होते हैं  बेहतर परिणाम वाले छात्र छात्राओं  को तो गर्व महसूस होता ही है, उनके अभिवावक भी गौरवान्वित महसुस करते हैं. बाघमारा विधायक का यह प्रयास काफी सराहनीय  है. वहीं, बाघमारा विधायक ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि वर्तमान शिक्षा  प्रणाली में लड़कियों ने कई जगह बाजी मारते हुए टाॅपर हुई हैं  शिक्षा के कारण ही अब लड़कीयां बोझ नहीं, मान-सम्मान की प्रतीक बन गई है. इस अवसर पर सफल छात्र छात्राओं के अलावे बुद्धिजीवी, शिक्षाविद अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में ढुलू महतो सोशल मीडिया टीम एवं पुना महतो सेवा संस्थान के सदस्यों ने जी तोड़  मेहनत की.