मेडिकल में सफल छात्रों को गोल का सम्मान

कोयलांचल में मेडिकल की तैयारी के लिए एकमात्र भरोसेमंद एवं विश्वसनीय संस्थान गोल ने नीट में सकल लगभग 42. छात्रों को शहर के बड़े चिकित्सकों के द्वारा स्टेची एवं एप्रन देकर सम्मानित किया. जिसमें छात्रों को ढंग पार्ट के साथ ही ट्रॉफी भी प्रदान की गई. इसके पहले संस्थान के शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.. मुख्य अतिथि एमएनएमएमसीएच धनबाद के प्राचार्य को ज्योति रजन प्रसाद ने अपनी खुशी को जाहीर करते हुए कि इतनी छोटी सी जगह से इतनी संख्या में नीट में सफलता दिलाना इस बात का परिचायक है कि धनबाद का शैक्षणिक माहौल बदल रहा है. यहां के अभिभावकों और छात्रों एवं शिक्षकों की सक्रियता एवं जागरूकता काबिले तारीफ है. विशिष्ट अतिथि शहर के प्रसिद्ध फिजीशियन एवं सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार ने मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न नयाँ से सफल छात्रों का अवगत करते हुए कहा कि दूसरे भगवान कहे जाने के पहले एक डॉक्टर को समाज की उम्मीदा पर खरा एवं मानवता की कसौटीयों पर कशा जाना होता है. राष्ट्र को हर वर्ष इतनी संख्या में गोल द्वारा चिकित्सक देना कोयलांचल के लिए गर्व का विषय है. गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री विपिन सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि गोल बिगत 25 वर्षों से प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़े निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है. मनोबल तब और दिन-ब-दिन बढ़ गई, जब साधारण परिवार के बच्चे भी असाधारण सफलता हासिल करते गए. यहां के छात्रों में बड़ी प्रतिमा है विपरीत हालात में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल कर रहे छात्रों को उन्होंने शुभकामनाएं दी एवं तैयारी कर रहे हैं छात्रों का उत्साहवर्धन किया. गोल धनबाद के केंद्र निदेशक श्री संजय आनंद ने बताया कि हमारे संस्थान से अब तक 16000 से ज्यादा छात्र सफल होकर देश के साथ विदेशों में भी अपनी मानवता की सेवा प्रदान कर रहे हैं और हमारी पूरी टीम की जवाबदेही और जिम्मेदारी तब और बढ़ जाती है जब मेडिकल की तैयारी का मतलब कि यहां के अभिभावकों एवं छात्रों के मन में केंद्रित गोल संस्थान होती है. गांव-कस्बों से निकल कर प्रतिभाओं को जब उचित मार्गदर्शन एवं अध्ययन के लिए अनुशासित एवं प्रतियोगी माहौल मिलता है तो छात्र न केवल सफलता बल्कि टॉप रैंकर्स भी हो रहे हैं. गोल के एल्युमिनाई. प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ० मिहिर झा एवं मृदुभाषी सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ० अभिषेक मिश्रा ने भी अपने अनुभव साझा किए एवं अपने संघर्ष के दिनों की बातें बताई और भरोसा दिलाया कि जब हम कर सकते है तो तुम भी कर सकते हो. गोल के मार्गदर्शन को आत्मसात करें. आप सबों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सर एवं आनंद वत्स ने भी अपने विचार साझा किए एवं अपनी खुशियों को जाहीर करते हुए बताया कि जब येन केन प्रकेन तरीके से टॉपर्स के फोटो दिखाने की होड़ मची है. ऐसे में गोल संस्थान के अब तक के इतिहास में हर-एक रिजल्ट पूरी तरह प्रमाणित है. उन्होंने गोल भिलेज की परिकल्पना एवं वहां से लगभग सभी छात्रों की सफल होने की वजहों पर भी विचार रखे. समारोह के सफल संचालन में दीपक कुमार, भारती सिन्हा, पूजा कुमारी, अरुण जी सुनील जी उमेश कुमार, दिलीप जी, रानी के साथ ही पूरी गोल टीम ने अहम भूमिका निभाई. सफल छात्रों में आस्था अग्रवाल, त्रिया, वैष्णवी, विमल मरांडी, अमन श्रेष्ठा, शुभम कुमार, रविन्द्र रवानी, नमिता नैतिक, अंजली दे, पूनम साहु, निशा, दिक्षा भारती, हंसपाल शर्मा, रितेश रंजन, आफिया नौसाद, अरहम अरिब, राजीव, सत्यम सिन्हा, सुहानी मिरानीया, नैनसी वर्मा, रॉबीन चंद्रा, सिद्धार्थ, रवि कुमार महतो, तनय तेजस, कानु प्रिया, लक्ष्मी प्रिया, नाद्रा, संध्या कुमारी, नुसरत जहाँ, आयुशी अग्रवाल, अनु कुमारी माझी, अक्षरा कुमारी, अवशा नुर, जविन, साकची, सिद्धांत, राहुल एवं बबलू आदि मौजूद थे.