गोगो कार्ट नामक ऑनलाइन कार्य करनेवाली संस्थान को जन अधिकार मंच ने प्रोत्साहित किया .

सिंदरी 11 जून ( सतीश चंदे मिश्र ) : सिंदरी मे शुक्रवार को गोगो कार्ट नामक प्रतिष्ठान ने ताजा फलों, वेजिटेबलस, दूध तथा मसालो के लिए होम डिलिवरी की शुरुआत की. ग्राहको को वाटसएप नंबर भी उपलब्ध कराया गया है जिसके द्वारा ऑडर करके समान मंगाया जा सकेगा. साथ ही पेमेंट एप द्वारा मोबाइल फोन से ही भुगतान की भी सुविधा दी गई है. शहरपुरा सब्जी मंडी मे इस स्टाॅल का उद्घघाटन जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा किया गया. श्री कुमार ने इस प्रयास की सरहाना की साथ ही कहा कि बड़े शहरो मे ऐसी व्यवस्था पहले से चल रही है, अब सिंदरी मे भी लोगो को घर बैठे सुध और ताजा फल, सब्जी, दूध और मसाला आदि उपलब्ध हो पाएगा. उन्होंने संचालको से कम कीमत मे गुणवत्तापूर्ण समान उपलब्ध कराने का सुझाव दिया तथा ग्राहको के विश्वास पर खरा उतरने को कहा. चंदन कुमार इसके संचालक है जो पेसे से अभियंता है. उनकी टीम मे सुबल चंद दास, हरी राय, जद्दू कुमार, हरीश चंद गोप, लज्जित कुमार आदि सहयोगी है. इस अवसर पर रामजतन राम, प्रभाकर मिश्रा, सौरभ सिंह, संपा शील, राजकुमारी देवी, सुनील प्रसाद, अजय, सुबोध सिंह आदि उपस्थित थे.