खुशखबरी: खत्म होगा बिजली संकट, डीवीसी को 400 करोड़ का हुआ भुगतान

रांची: पिछले कुछ दिनों से चल रहे अभूतपूर्व बिजली संकट से अब निजात मिलने ही वाली है. डीवीसी को 400 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. साथ ही, यह आग्रह किया गया है कि अब लोडशेडिंग बंद हो. पूरी उम्मीद है कि कल से बिजली कटौती रुक जाएगी.  

दामोदर वैली कॉरपोरेशन की ओर से की जा रही बिजली कटौती पर जल्द रोक लगेगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से डीवीसी को शुक्रवार को 400 करोड़ का भुगतान कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह डीवीसी को 200 करोड़ रुपये दिये गये. इसके बाद विधानसभा सत्र खत्म होते ही 200 करोड़ रुपये का एक और भुगतान किया गया.

बताया गया है कि आने वाले दिनों में डीवीसी के चेयरमैन भी विभाग आयेंगे. इस मुद्दे पर बात की जायेगी. ऊर्जा विभाग की ओर से आवंटित राशि डीवीसी को जेबीवीएनएल के माध्यम से दी जा रही है. हालांकि जेबीवीएनएल पूर्व में अपने स्तर से भुगतान करने की कोशिश कर रहा था.