बिजली संकट: नहीं हुआ समाधान तो सड़क पर उतरेंगे व्यापारी

धनबाद: जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा है कि यदि शीघ्रातिशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरकर विरोध करने को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद के कोयले से 40% हिंदुस्तान रोशन होता है और विडंबना है कि धनबाद ही अंधेरे में रहे.  

पिस रही है जनता 

सोहराब ने कहा कि एक तरफ डीवीसी की बकाए राशि को को ले कर मनमानी और दूसरी तरफ झारखण्ड बिजली बोर्ड के पदाधिकारी कन्ज़्यूमर का फोन तक रिसीव नहीं करते. उपभोक्ता को यह बताने वाला कोई नहीं है कि बिजली क्यों कटी है और कब आएगी.

कभी डीवीसी की लोड शेडिंग तो कभी लोकल फॉल्ट

सोहराब ने बताया कि जनता कभी डीवीसी की लोड शेडिंग, तो कभी लोकल फॉल्ट से बिजली की समस्या से दो-चार होती है. व्यापारी हों या आमजन त्राहिमाम कर रहे हैं. ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो व्यापारी समाज सड़क पर उतरने को बाध्य होगा.