बिजली संकटः देश के बिजली मंत्री आरके सिंह व सीएम हेमंत को किया गया ट्वीट

धनबादः झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसियेशन के महासचिव राजीव शर्मा ने बिजली कटौती पर देश के बिजली मंत्री को ट्वीट किया है. विद्युत विभाग द्वारा पैसा बकाया रखने के एवज में डीवीसी द्वारा शुरू की गई बिजली की कटौती के संदर्भ में उन्होंने विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर बताया है कि झारखंड के सात जिलों (धनबाद, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह एवं बोकारो) में डीवीसी (दामोदर वैली काॅरपोरेशन) द्वारा 18 घंटे की बिजली कटौती से त्राहिमाम की स्थिति बन गई है. आइसीएसई एवं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में, परीक्षार्थी इस बिजली-संकट से बुरी तरह परेशान हैं. मंदी के इस दौर में उद्योग-व्यवसाय की स्थिति पहले से ही खराब है और अब बिजली इसका कचूमर निकालने में लगी हुई है. बिजली के अभाव में पानी की समस्या भी विकराल रूप ले रही है. इससे भयावह स्थिति बन गई है. इससे निजात दिलाई जाए.  

राजीव शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से पूरे देश में अघोषित आपातकाल-सी स्थिति है. तिस पर कोयलांचल एवं आस-पास के जिलों में बिजली संकट ने लोगों का जन-जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा है कि डीवीसी को यह पता होना चाहिए कि सूबे में नई-नई सरकार का अभी गठन हुआ है. मार्च महीना बच्चों की परीक्षाओं का होता है. ऐसे में, लोड शेडिंग का यह समय समीचीन नहीं है. इस समस्या पर केन्द्र और राज्य; दोनों सरकारों को मिलकर समाधान का रास्ता तत्काल निकालना चाहिए.