बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे राज्यपाल

धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद का स्थापना दिवस 23 मार्च को नए कैंपस में मनाया जाएगा. शहर के भेलाटांड़ में तैयार नए कैंपस में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन आ रहे हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति के बीबीएमकेयू आने की संभावित सूचना के बाद विवि प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. विभिन्न कमेटी का गठन कर तैयारी का जिम्मा दिया जा रहा है. बताते चलें कि नए कैंपस का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. यह पहला मौका होगा, जब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन धनबाद और बीबीएमकेयू आ रहे हैं. चर्चा है कि दुमका से लौटते हुए धनबाद आएंगे. जानकारों का कहना है कि नगर निगम से एप्रोच रोड की सफाई व अन्य कार्य करने का अनुरोध किया गया है. संभावना है कि एक-दो दिन में विभिन्न लंबित कार्य को पूरा कर लिया जाए. नए सत्र से कैंपस में ही पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसके बाद शिफ्टिंग समेत अन्य कार्य पूरा कर लिया जाएगा. चर्चा है कि राज्यपाल के आगमन के बाद शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.