आईआईटी में तीन नए एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स शुरू करने की तैयारी

धनबाद: आईआईटी आईएसएम धनबाद में तीन नए एग्जीक्यूटिव एमटेक कोर्स व एमए इन डिजिटल ह्यूमनिटी इन सोशल साइंस की शुरुआत होगी. एमटेक एग्जीक्यूटिव के तीन कोर्स में सेमीकंडक्टर, एमटेक जियोमेटिक व टनल शामिल हैं. तीनों कोर्स में शानदार कैरियर की संभावना को देखते हुए जल्द ही फाइनेंस कमेटी व बोर्ड ऑफ गर्वनर्स (बीओजी) की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है. विशेषकर सेमी कंडक्टर सेक्टर में काफी संभावना है. सीटों की संख्या व अन्य अर्हता निर्धारित हो गई है. बताते चलें कि आईआईटी धनबाद में कोल बेड मीथेन व हाइड्रोजन स्टोरेज कार्बन कैप्चर सेंटर भी खोला जा रहा है. आईआईटी धनबाद प्रबंधन की ओर से नए कोर्स शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है.

एमए इन डिजिटल ह्यूमनिटी: 30 सीटों के लिए पांच मई तक आवेदन: आईआईटी आईएसएम धनबाद में नए सत्र से एमए इन डिजिटल ह्यूमनिटी इन सोशल साइंस की पढ़ाई शुरू होने की घोषणा हो गई है. दो वर्षीय कोर्स के लिए पांच मई कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. किसी भी संकाय से स्नातक पास छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. कोर्स में 30 सीटें है. लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी. फीस स्ट्रक्चर जारी कर दिया गया है. संस्कृति और समाज पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव, वास्तविक दुनिया का उपयोग कैसे करें? डिजिटल विश्लेषण में डाटा समेत अन्य कोर्स की पढ़ाई होगी.