बैंक मोड़ से दक्षिणी छोर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले सड़क पर भारी जलजमाव, राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

धनबाद : शहर में रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को आम जनता के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से धनबाद रेल मंडल ने बैंक मोड़ से पुराना बाजार होते स्टेशन परिसर में पहुंचने के लिए सड़क निर्माण कराया. जिसमें लोगों की सुविधा के लिए अंडर पास सड़क का भी निर्माण चल रहा है. वही बैंक मोड़ से दक्षिणी छोर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला सड़क इन दिनों बारिश के मौसम में तालाब का रूप अख्तियार कर लिया है.  

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क तो बन गया है, लेकिन साफ सफाई के अभाव में आसपास की नालियां जाम रहती है और थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है. जिससे आने जाने वाले राहगीर और वाहन चालक कई बार दुर्घटना का शिकार भी बन जाते हैं.

 ऐसे में रेल प्रबंधन को अविलंब मामले में संज्ञान लेते हुए नवनिर्मित सड़क के दोनों ओर कचरे और नालियों को नियमित तौर पर साफ कराने की जरूरत है. जिससे कि बारिश के दिनों में होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके.