एलआईसी के अभिकर्ताओं का 20 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी

धनबाद: भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता 20 सूत्री मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं अभिकर्ता अपनी मांगों को लेकर 16 जून से 20 जून तक आंदोलन करने का निर्णय लिया हैं.

इनकी मांग है कि कोरोना काल में पूरे देश में 300 से अधिक अभिकर्ता की मौत हुई है लेकिन एलआईसी प्रबंधक के द्वारा सहायता प्रदान नहीं की जा रही है जबकि वेलफेयर का लाखों करोड़ रुपए का फंड पड़ा हुआ है. साथ ही ग्राहक को भी लेट फाईन में राहत देने की मांग की.

हजारीबाग प्रमंडल के रीजनल प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह ने कहा की कोरोना काल में अभिकर्ता काम करते रहे जिस दौरान 300 अभीकर्ताओं की मौत हुई है लेकिन एलआईसी प्रबंधक या भारत सरकार के द्वारा सुविधा नहीं दी जा रही है जिसे लेकर हम लोग हजारीबाग प्रमंडल के सभी 20 शाखा सहित पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं. मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो आगे और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.