सिंदरी के मारपीट मामले में संलिप्त लोगों की हुई पहचान

सिंदरी ( सतीश मिश्रा ) : युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी के भतीजे सोहन द्विवेदी के पुत्र ज्ञानेंद्र द्विवेदी के साथ शुक्रवार की मारपीट की घटना सिंदरी थाना के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. रविवार को  सिंदरी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राज कपूर ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो मापीट में संलिप्त कान्डरा के अभिषेक महतो, राजकमल, राहुल  गोराई, सचिन राय, अंकित कुमार गुप्ता सहित अन्य दस बारह युवकों की तस्वीर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं.  

युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्ञानेंद्र द्विवेदी का पीछा  कर रहें हैं. कुछ युवक दौड़ कर आते दिख रहे है और मार पीट को उतारू हैं. पर सीसीटीवी में कहीं भी पिस्तौल लहराते लोग नज़र नहीं आ रहे है. विदित हो कि चाचा राम कृष्ण दुबे ने सिंदरी थाना मे मामला दर्ज करा दिया है जिसमें पिस्टल दिखाकर सोने की चैन छिनने की बात शामिल हैं. सिंदरी थाना प्रभारीसह पुलिस निरीक्षक राज कपूर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रिवाल्वर नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पुरी घटना की जांच हो रही है.