मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में 82℅ अंक ला कर गाँव का मान बढ़ाया.

सिंदरी 17 जुलाई : सुरूगाँ निवासी वे झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य चंडी चरण देव के पुत्र परमेश्वर कुमार देव ( बंटी)  ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर से  मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक)  82% अंक के साथ अपना मास्टर्स पूरा कर लिया है. पिता चंडी चरण  देव के अनुसार आगे वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र पीएचडी मे दाखिला लेंगे. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से अब छात्र को उच्च शिक्षा की ओर आना चाहिये. परमेश्वर ने इसका श्रेय अपने माता, पिता, जीजा नीरज सिंह (प्रधानाध्यापक झारखंड सरकार), जीजा प्रीतीश कुमार ( इंस्पेक्टर, बंगाल पुलिस), गुरुजनो को दिया है.  

बधाई देने वालो मे पूर्व मंत्री सह विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष  अमितेश सहाय, जिला सचिव पवन महतो, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष  मुकेश सिंह, क्षेत्रीय राजपूत समाज पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अतुल सिंह, निलम मिश्रा, जगू महतो, मदन महतो, सपन बनर्जी, मंटू चौहान समेत सैकड़ो जाननेवालों ने बधाई दिया.