जामाडोबा टाटा स्टील के झरिया डिवीजन में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

झरिया : जामाडोबा टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने 15 अगस्त को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया.  संजय रजोरिया जेनरल मैनेजर झरिया डिवीजनए टाटा स्टील ने मुख्य अतिथि के रूप में जीएम कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.  

सभा को संबोधित करते हुए श्री रजोरिया ने कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता आर्थिक स्वतंत्रता से आती है. उन्होंने स्थायी व्यवसाय अभ्यासों पर जोर दिया और उत्पादकता पर्यावरण सुरक्षा एवं निरंतर सुधार पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया.  

रजोरिया ने इस अवसर पर पूरे वर्ष ड्यूटी के दौरान अनुकरणीय साहस नैतिक मूल्यों और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कृत किया. परेड कमांडर के रूप में श्री अमिताभ दत्ता सेक्युरिटी इंस्पेक्टर को पुस्कृत किया गयाए जबकि श्री नारद सिंह सेक्युरिटी सब. इंस्पेक्टरए श्री मनोज गुप्ता यूटिलिटी हैंड. 2 टाटा स्टील सेक्युरिटी श्री चंदन सिंह फायर सुपरवाइजर तथा आईएसआई गार्डए श्री सूर्य नारायण साह व श्री शैलेंद्र सिंह को उनके अनुकरणीय कर्तव्य के लिए पुरस्कृत किया गया.  

समारोह में  सनक घोष चीफ ;जामाडोबा ग्रुपद्ध श्री देबाशीष बनर्जीए चीफ ;एचआरएमद्ध श्री सौमेंदु कुमार माझी चीफ ;इंजीनियरिंग सर्विसेजद्ध श्री संतोष कुमार महतोए क्षेत्रीय सचिव आरसीएमएसद्ध समेत झरिया डिवीजन के अधिकारी यूनियन प्रतिनिधि और कर्मचारी आदि शामिल हुए. श्री दिनेश कुमार शर्मा मैनेजर सेक्युरिटी ;जामाडोबा ग्रुपद्ध  ने पूरे समारोह का संचालन किया.