जगरनाथ महतो के जीवन संघर्ष से मिलेगी प्रेरणा

धनबाद: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर सभी स्तब्ध हैं. झामुमो धनबाद जिला समिति ने दिवगंत नेता को याद किया. धनबाद सर्किट हाउस में श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखते हुए सभी ने प्रार्थना की.

पार्टी के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने कहा कि जगरनाथ महतो झामुमो कार्यकर्ता व झारखंड के जनमानस के दिल में हमेशा बसे रहेंगे. उनका जीवन संघर्ष हमेशा हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा. जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि झामुमो के छोटे से कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के शीर्ष नेता व मंत्री तक का सफर तय किया. उन्होंने जमीन पर संघर्ष करना और लोगों से मिलना कभी नहीं छोड़ा. जिला सचिव मन्नू आलम ने कहा जगरनाथ महतो का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है.

शोकसभा में उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, लखन प्रमाणिक, कालीचरण महतो, संगठन सचिव मदन महतो, संयुक्त सचिव तपन कुमार तिवारी, किशोर मुर्मू, अजय रवानी, युद्धेश्वर सिंह, सपन बनर्जी, चंडीचरण देव, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, निर्मल मंडल, अख्तर अंसारी, गुलेल अंसारी, बाघमारा अध्यक्ष अजमुल अंसारी, मंसूर अंसारी, मनोज सिंह, गिरिलाल किस्कू, हराधन महतो, महावीर महतो, महानगर से अध्यक्ष मंटू चौहान, सचिव अबू तारीक, 20 सूत्री सदस्य राजू प्रमाणिक, मिहिर दत्ता, सुदीप दत्ता, रवि बनर्जी, इस्लाम समेत अन्य मौजूद थे.

वंचितों के लिए हमेशा आवाज उठाई

सेंट्रल कमेटी मेंबर डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि जगन्नाथ महतो का निधन पूरे झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने गरीबों, वंचितों, शोषित, महिलाओं और किसानों के हित के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद किया. झामुमो के पूर्व महानगर अध्यक्ष देबू महतो ने कहा कि झारखंड के सबसे लोकप्रिय एंव जुझारू धरती पुत्र खोने की खबर से पूरा झारखंड मर्माहत है.