अमन सिंह के शागिर्दों को आज रिमांड पर लेगी पुलिस

धनबाद: शूटर अमन सिंह के लिए काम करनेवाले लोयाबाद के विजय सिंह और प्रवीण रवानी उर्फ लेदु को शुक्रवार को पुलिस रिमांड पर लेगी. केंदुआडीह पुल पर 13 फरवरी को आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव पर हुई अंधाधुंध फायरिंग मामले में दोनों ने एक दिन पहले ही न्यायालय में सरेंडर किया है. गुरुवार को केंदुआडीह पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर दोनों के रिमांड की स्वीकृति मांगी. कोर्ट ने दोनों के तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. गुरुवार को पुलिस दोनों को नहीं ले जा सकी.

आरोप है कि अमन सिंह के इशारे पर राजेश यादव पर फायरिंग हुई थी. विजय सिंह और प्रवीण ने ही बोकारो चास से आए शूटर अरुण कुमार साव और राहुल सिंह की मदद की थी. दोनों ने राजेश की पहचान कराई थी. फायरिंग में झरिया विधायक के पूर्व चालक अजय रवानी ने भी इन दोनों की मदद की थी. पुलिस को पता चला है कि लोयाबाद के मोलू सिंह ने ही प्रवीण उर्फ लेदु और विजय सिंह को अमन सिंह गैंग में शामिल कराया है. विजय मोलू से मिलने हजारीबाग जेल जाता था. मोलू के जरिए उसकी पहचान हजारीबाग जेल में बंद शूटर अमन सिंह से हुई थी. उसकी मोलू से व्हाट्सएप कॉल से बातचीत भी होती थी. अमन सिंह भी विजय सिंह से सीधे व्हाट्सएप पर बातचीत करता था. विजय और प्रवीण अमन सिंह गैंग के कई राज जानते हैं. दोनों चास से आए शूटरों का भी ब्योरा दे सकते हैं.