जिले में मान्यता प्राप्त 64 हाईस्कूलों की जांच शुरू

धनबाद :  स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार जिले में संचालित 64 स्थापना अनुमति/ प्रस्वीकृत हाईस्कूल व प्लस टू स्कूलों (मान्यता प्राप्त) की जांच शुरू हो गई है. जांच में यह देखा जा रहा है कि संबंधित स्कूल फंक्शनल (क्रियाशील) है या नहीं. डीईओ भूतनाथ रजवार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर सात बिंदुओं की जांच की जा रही है.

क्रियाशील नहीं रहनेवाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी. जांच में वर्गवार नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या, निरीक्षण की तिथि के दिन वर्गवार उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या, शिक्षकों की योग्यता का ब्योरा, शिक्षक, शिक्षकेतरकर्मी के दैनिक उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या, शिक्षकों की योग्यता का ब्योरा, शिक्षक/ शिक्षकेतरकर्मी के दैनिक उपस्थिति का ब्योरा, विद्यालय के संचालन की अवधि का ब्योरा, आधारभूत संरचना का ब्योरा, शासी निकाय की नियमित बैठक का ब्योरा समेत अन्य चीजें देखी जा रही हैं.