आईआईटी में सृजन शुरू, फैशन शो आज

धनबाद :  आईआईटी आईएसएम में वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव सृजन का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. संस्थान के पेनमेन हॉल में तीन दिवसीय सृजन समारोह की शुरुआत हुई. सृजन की थीम अतीत का जश्न मनाना, वर्तमान को गले लगाना व भविष्य की ओर देखने पर आधारित है. उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. एमके सिंह, कन्वेनर प्रो. गौरी शंकर, स्टूडेंट जिमखाना अध्यक्ष जय आनंद समेत अन्य उदघाटन समारोह में उपस्थित थे.

शुक्रवार से एनुअल फेस्ट सृजन की प्रतियोगिता शुरू होगी. पहले दिन शुक्रवार की रात को फैशन शो परिधान का जलवा रहेगा. छात्र-छात्राएं कैजुअल वियर से लेकर फॉर्मल वियर को पहन कर रैंप पर उतरेंगे. मुख्य आकर्षण रैंप वॉक शो है, जहां मॉडल नवीनतम ट्रेंड डिजाइन का प्रदर्शन करेंगे. रात में जिमखाना ग्राउंड में बैंड नाइट के कलाकारों संग भावी इंजीनयर झूमेंगे. अंडरग्राउंड अथॉरिटी रॉक बैंड के कलाकार धनबाद आ रहे हैं. पहले दिन ट्राइथलॉन, रंगमंच, आरोह, फोक ट्विस्ट, लाइव आर्ट, जश्ने आगाज, हारमॉनी समेत 10 प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बताते चलें कि सृजन का आयोजन तीन से पांच फरवरी तक हो रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से दर्जनों कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सृजन में हिस्सा लेने के लिए धनबाद पहुंच चुके हैं.

वहीं शनिवार को जिमखाना ग्राउंड में कैंपस प्रिंसेस व ईडीएम नाइट का आयोजन होगा. कैंपस प्रिंसेस के माध्यम से एफबीबी मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट्स के लिए संभावित उम्मीदवार भाग लेंगे. शनिवार की रात ईडीएम नाइट में प्रसिद्ध डीजे कलाकार नीना सुएर्ट आ रही हैं. रविवार को प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान अपनी गायकी का जलवा बिखरेंगे. तीनों दिन के कार्यक्रम की तैयारी आईआईटी आईएसएम में शुरू हो गई है. विजेताओं के बीच छह लाख रुपए का पुरस्कार बांटा जाएगा.