जेवीएम 12 जुलाई को करेगा बिजली कार्यालय का घेराव

मूलवासियों की अनदेखी हुई तो इस होगी आर पार की लड़ाई : रमेश कुमार राही 

सिंदरी ( सतीश मिश्रा ) : झारखंड विकास मोर्चा के परिवर्तन सह जनसंवाद यात्रा आज ग्यारहवें दिन वार्ड 54 के नीमटांड से शुरु होकर सिन्दरी बस्ती मल्लिकटोला बाउरीटोला मंडलटोला छोटा डोमगद टासरा बस्ती का भ्रमण किया. यात्रा के दौरान मल्लिकटोला के लोगों ने बताया कि एक साल पहले गांव में दर्जनों खम्भे गाड़े गये लेकिन तार नही लगा है.  

कालीमन्दिर टोला के लोग सालों से बिजली के लिये कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं काम नही हो रहा है. कई परिवारों ने राशन दिखाते हुए कहा कि कार्ड है लेकिन राशन नहीं मिल रहा है. महिलाओं ने कहा कि विधवा वृद्ध पेंशन पेयजल संकट आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है. निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई तक बिजली की समस्या का हल नहीं हुआ तो 12 जुलाई को गोशाला स्थित बिजली कार्यालय का घेराव होगा.  

केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही के नेतृत्व में चल रही यात्रा के दौरान कहा कि हर्ल प्रबन्ध रोजगार देने में विस्थापित और मूलवासियों का अनदेखी करेगा तो इस बार आर पार की लड़ाई होगी. यात्रा में भोलानाथ रजवार मेघनाथ गोराई रविश्वर मरान्डी दीनबंधु रजवार कालीपद मल्लिक तारक प्रमाणिक रणजीत मंडल अमित टुडू पिन्टू मंडल निखिल मंडल अवधेश महतो हरिपद महतो नरेश मुर्मू मानिक मुर्मू पलटू मल्लिक जितेन मल्लिक भोला मल्लिक आस्तिक मंडल राकेश मंडल  रविश्वर बाउरी काफी संख्या में युवा शामिल हुए.