20 मई को जम्मू से चलने वाली जम्मूतवी-कोलकाता का रूट बदल दिया गया है. यह ट्रेन मुरादाबाद के बाद चंदौसी, बरेली कैंट होकर आएगी. ट्रेन रामपुर, मिलक, कलट्टर बक गंज और बरेली स्टेशन नहीं जाएगी.