शक्ति कॉलेज में जवाहर लाल नेहरू की 130 वीं जयंती मनी

कतरास. शहीद शक्ति नाथ महतो  स्मारक इंटर कालेज सिजुआ में पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पंजील कर 130 वी जयंती मानयी. कला वाणिज्य एवं विज्ञान के छात्रों के बीच पुरस्कार स्वरूप एक एक कलम प्रदान की गई. मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने पंडित नेहरू के देश के प्रति योगदान को छात्र छात्राओं के बीच रखा.

साथ ही इसरो के निर्देश पर प्रादेशिक सुदूर संवेदन केंद्र पश्चिम, जोधपुर, राजस्थान की टीम ने कॉलेज का दौरा किया एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्र छात्राओं को अंतरिक्ष अन्वेषण के प्रति जानकारी बढ़ाना एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना.

मौके पर प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो, रविंद्र झा, तरुण कुमार घोष मोकितउद्दीन, पी के ठाकुर,मनोज कुमार महतो,नागेन्द्र महतो,रमेश प्रसाद, समीर महतो,रणवीर प्रसाद, मेघनाद महतो, अविनाश कुमार, राजु महतो, के के महतो,राकेश कुमार, राजकुमार प्रसाद,कल्पना कुमारी,पंकज महतो,रणबीर प्रसाद, दिनेश मधेसिया,चमन महतो,तेंदुलकर भट,पंचानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.