झरिया मायुमं ने किया रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन, विधायक समेत 73 ने किया ब्लड डोनेट

झरिया: रक्तदान महादान है. यह मौत और जिंदगी के बीच की बारीक रेखा तय करता है. यदि समय पर रक्तदान हो जाए, तो ईश्वर का दिया अमूल्य जीवन बच जाता है. यदि किसी कारण से थोड़ा विलंब हो जाता है, तो प्राण गंवाने में भी देर नहीं लगती. आज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झरिया के मातृ सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.  

हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान: विधायक

इस मौके पर उपस्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि, रक्त की एक बूंद किसी की जान बचा सकती है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. झरिया विधायक ने इस आयोजन के लिए मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के सदस्यों को सराहा.

सिंदरी एसडीपीओ ने किया उद्घाटन 

शिविर का शुभारंभ सिंदरी एसडीपीओ अजीत सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक विनोद अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजीव सांवतिया ने संयुक्त रूप से किया. झरिया थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की. शिविर में रक्त अधिग्रहण हेतु पी एम सी एच धनबाद ब्लड बैंक की टीम उपस्थित थी.

विधायक समेत कई गण्यमान्य लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में झरिया शाखा के सदस्यों, समाज बंधुओं, महिलाओं के साथ साथ झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, आदर्श सिंह, मातृ सदन प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शिबू अग्रवाल आदि ने रक्तदान किया.

शिविर में कुल 11 महिलाएँ समेत 73 लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान के साथ जागरूकता अभियान भी चलाता है मंच: बिनोद अग्रवाल

कार्यक्रम के संयोजक बिनोद अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है. मारवाड़ी युवा मंच, झरिया रक्तदान के साथ साथ रक्तदान जागरूकता अभियान का भी कार्य करता है. ज़्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के क्षेत्र में जोड़ने का कार्य झरिया शाखा कार्य कर रही है.

शिविर को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका 

ललित अग्रवाल, असीम अग्रवाल, सीमा अग्रवाला, अजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, सचिव अमित जालान, आशीष भुसानिया, अमित भुसानिया, अभिषेक अग्रवाल, अमित मोदी, अमित अग्रवाल, हरीश काजरिया, दिनेश शर्मा, रवि सावंतिया, विक्रम खिरिया, सौरभ साह, अभिषेक अग्रवाला, राजेश मानसिंहका, अंकित तुलस्यान के साथ साथ मातृ सदन प्रबंधन समिति, राकेश पांडेय एवं अन्य कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.