झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ ने नगर निगम के कारपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

धनबाद : नगर निगम कार्यालय में झारखंड ई रिक्शा टोटो संघ ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के  कारपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन. सैकड़ों की संख्या में टोटो चालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में टोटो सहित पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के खिलाफ हुए एकजुट.

झारखंड ई रिक्शा टोटो संघ के संतोष प्रसाद कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा काला कानून चलाने का काम करते हैं जिसमें हम सभी टोटो चालक के विरुद्ध जिला प्रशासन तथा नगर निगम में हमारी रूटों को बदलाव किया गया है जबकि हकीकत यह है कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स अपनी दुकान के साथ लगभग 7 फीट फुटपाथ कब्ज़ा कर पैसे की वसूली करते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जो रूट निर्धारित की गई है उस रूट पर आवागमन काफी कम है इस वजह से हम सभी टोटो के सामने बोहनी करने पर आफत देखने को मिल रहा है. आज इन सभी मांगों को लेकर नगर निगम झारखंड ई रिक्शा टोटो संघ अपने-अपने टोटो के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे हैं और कई सूत्री मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित कर पुनः रूट निर्धारित का मांग करते है. जबकि पुराना बाजार के कुछ दुकानदार आए दिन हमारे टोटो चालक के साथ मारपीट तथा गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं इन सभी का संरक्षण पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा प्राप्त है.