राकोएमयू (इंटक) का बी सी सी एल जोन की मीटिंग सिजुआ में संपन्न

 (जितेन्द्र जीतू) 

कतरास. मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार व प्रबंधन के खिलाफ सिजुआ अतिथि गृह में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) का बी सी सी एल जोन की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने कहा की बैठक में निर्णय लिया गया है की आगे की कार्यवयी के लिए कटिबद्ध है,फेडरेशन के निर्णय के अनुसार सभी कोयला मुख्यालय पर चरणबद्ध आंदोलन के लिए रा को एम यू ने कमर कस लिया है. रा को एम यू के महामंत्री ए के झा ने कहा की इंटक का विकास कारण ही हमारा उद्देश्य है,सरकार के राजनीति साजिश का शिकार है यूनियन, सरकार ने कोयला मजदूरों को ठगने का काम कर रही है,मजदूरों को उनके हक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है,कई एलाउंस को बंद कर दिया गया है, 1 फरवरी को बी सी सी एल मुख्यालय में धरना प्रर्दशन करेंगे, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के वारिये उपाध्श्य बजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की जब से मोदी सरकार आई है मजदूरों का शोषण किया है. आजकल कोई भी फैसला मजदूर हित में नहीं होती,इंटक को साजिश के तहत बैठक से बाहर रक्खा गया है. बैठकों में सी एम डी इंटक को आमंत्रित करने की मांग की है,. इंटक में कोई विवाद नहीं है, संगठन को मजबूत करेंगे. सभी यूनिटी में हमारी संगठन है. यूनियन के उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता रामप्रीत प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान कहा की सरकार के गलत नीतियों व मजदुर विरोधी रवये के खिलाफ बी सी सी एल मुख्यालय पर 1 फरवरी को रा को एम यू एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. कई लोगो ने थामा इंटक का दामन,जिसमे दयाल महतो व नारायण कुमार इटक छोड़कर रा को एम यू में शामिल हुई. मौके पर रा को एम यू के महामंत्री ए के झा, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, बजेंद्र प्रसाद सिंह, रामप्रीत प्रसाद, बिरेंद्र अम्बाष्ट, मिथलेश सिंह, शकील अहमद, वैभव सिन्हा,अशोक लाल,गोपाल सिंह, रवि चौबे,लगनदेव यादव, रामचंद्र पासवान,सुरेंद्र यादव, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, इंदल यादव, सदेश चौहान, रंजीत नोनिया, अकरम अंसारी, रंधीर सिंह, भोला राम,नरेंद्र राय,सत्यनारायण चौहान, प्रदीप राय, रामबचन पासवान,मो मुख्तार,उमेश पांडे, प्रभु सिंह, दयाल महतो,नारायण कुमार,प्रदीप राय,बिमलेश चौबे, मो इकराम अंसारी,मुनिश्चंद्र राय,अरूण पाण्डेय,दीपक साव, क्यूम खान के भाषण के दौरान माइक का लाइन कटने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी. जीतू