पत्रकार सतीश सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई, विधायक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

चिरकुंडा (बिरेन्द्र नाथ ठाकुर) : पत्रकार सतीश सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि बुधवार को मैथन स्थित हिन्दी साहित्य परिसर में निरसा सह चिरकुंडा पत्रकार संघ के सौजन्य से मनाई गई. इस अवसर पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मुख्य रुप से उपस्थित थीं. उन्होंने सतीश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत पत्रकार सतीश सिंह के पुत्र राकेश सिंह ने पुष्प अर्पित कर की.

उसके पश्चात संघ के सभी पत्रकार, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं सामाजिक संस्था के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मा की शांति की कामना की. कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ने कहा कि इस घटना को को हम कभी भूल नहीं सकती. क्योंकि सतीश हमारे घर आकर हमसे भेंट कर लौट कर आने के क्रम में मैथन में घटना हो गई.

वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. उन्हें हम नहीं भूल सकते है. श्रद्धांजलि सभा में प्रदीप सुमन, प्रवीण चौधरी, बिरेन्द्र नाथ ठाकुर, भरत सिंह, संजय सिंह, देव देव प्रसाद, सरोज तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा, रामनाथ सोरेन, प्रवीण चौधरी, उत्तम झा, संजय सिंह, भगवान मालवीय, हरेंद्र सैनी, धर्मदेव चौधरी, सपन कांजीलाल, दिनेश गोस्वामी, अजीत साधु, डबलू बाउरी नागेंद्र कुमार, पार्थ सारथी दास, सुधांशु शेखर झा, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, जितेंद्र शर्मा, सुरेश पासवान, इंद्रदेव राजवंशी, समामा ओसाल, सलाउद्दीन कुरैशी, टिंकू गुप्ता, सुमंत सिन्हा, पंकज विद्रोही, शशि भूषण तिवारी, राजू श्रीवास्तव, लखी देवी, पिंटू चौबे, बिट्टू सिंह, गौतम प्रसाद, कृष्णा चौधरी, अनिमेष पोद्दार, संजय बर्मन, संतोष साव, अनोजित सेन, संजय शर्मा, अरुप पाल, शेष नारायण सिंह, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, सुबल तिवारी, दीपक सिंह, प्रदीप सुमन, जगन्नाथ सिंह, कृष्णा सिंह, डिनोवली मैथन के प्राचार्य शुक्ला चौधरी, अर्जुन पाठक विकल, रामजी यादव, शेष नारायण सिंह, धीरज मिश्रा, शक्ति दास, रोहित कुमार यादव, सत्यम तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.