कुमारधुबी पंचमोहली में स्थित हरिमंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा निकाली गयी

कुमारधुबी (बंटी झा) : कुमारधुबी पंचमोहली स्थित हरिमंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर शनिवार को सुबह हरि मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया. 501कलश में  जल भरकर महिलाएं खुदिया नदी से मंदिर परिसर में पहुचे.   शोभा यात्रा बाजे गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी. यात्रा में राधा कृष्ण की झांकी देखी गयी.


वही यात्रा की शुरुआत निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने हरिमंदिर का उद्दघाटन फीता काट कर किया. वही मुखिया बेला राय  श्री चटर्जी को फूल बुके देकर व साल ओढ़ाकर सम्म्मनित किया.


आपको बता दें कि श्री श्री हरि कीर्तन मंडली एवं ग्राम वासियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें कलश यात्रा व संध्या 4:00 बजे से पूजा अर्चना की जाएगी वह 6:00 बजे अखंड हरी कीर्तन किया जाएगा. वही दूसरे दिन रविवार को कलश विसर्जन किया जाएगा और 1 मार्च को भंडारा का आयोजन के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.


ज्ञात हो कि पंचमोहली स्थित हरि मंदिर का स्थापित स्व श्रीकांतो मल्लिक द्वारा किया गया था.   जिसे निरसा के पूर्व विधायक के सहयोग से एक नया रंग रूप दिया गया. चुकी मंदिर की स्थित जर्जर हो चुकी थी. जो काफी वर्ष पुरानी है.

इस अवसर पर मासस नेता संतोष मिश्रा, पंसस पारुल पांडेय, मनोरंजन मल्लिक, धर्मराज यादव, लालन यादव, शम्भू यादव, दशरथ यादव, अपूर्वा पांडेय, नुना राय, अमरेश चक्रवती साथ ग्रामीण उपस्थित रहे.