लंबे समय से जमे डॉक्टरों के स्थानांतरण की मांग

धनबाद:  धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लोक महत्व के प्रश्न पर सदन से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि लंबे समय से धनबाद में जमे सरकारी डॉक्टरों का स्थानांतरण किया जाए एवं नए डॉक्टरों की पदस्थापना हो. विधायक ने लिखित में दिया कि धनबाद में कई चिकित्सा पदाधिकारियों के बीते दस वर्षों से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित रहने के कारण उनकी मनमानी व उत्तरदायित्वहीनता से आमलोग बुरी तरह प्रभावित हैं. हालत यह है कि वेंटिलेटर कूड़दान में पड़ा मिलता है. प्रसूताओं को बरामदे में रखा जाता है. टीकाकरण में धनबाद पिछड़ रहा है. सदर अस्पताल की पैथोलॉजी रिपोर्ट गड़बड़ मिल रही है. अत: लोक महत्व के इस बिंदुओं पर सदन के माध्यम से विधायक ने सरकार से मांग की कि जो भी चिकित्सा पदाधिकारी नियम विरुद्ध एक ही जिले में निर्धारित समय से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे हैं, उन्हें तत्काल वहां से स्थानांतरित किया जाए एवं उनके कार्यकाल के क्रियाकलापों की जांच की जाए.