रेलकर्मी ले सकेंगे ई-पास से ई-टिकट

धनबाद:  रेलकर्मी और रिटायर रेलकर्मी भी ई-पास और पीटीओ से आईआरसीटीसी की एप और पोर्टल के जरिए ई-टिकट ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने एचआरएमएस माड्यूल में यह सुविधा देने की घोषणा की है. यात्रा के दौरान ई-टिकट के साथ कर्मियों व उनके आश्रितों को पहचान पत्र दिखाना होगा.