मैथन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मवेशी लदा कंटेनर पकड़ा

निरसा(बंटी झा) :  निरसा अनुमंडल के मैथन पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर मैथन टोल प्लाजा पर मवेशी लदा एक कंटेनर पकड़ा.   जिसमें लगभग 35 मवेसी लदे है. इस संबंध में ओपी प्रभारी बालाजी राज हंस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर मैथन टोल प्लाजा पर कंटेनर संख्या NL01 AG 1641 को पकड़ा गया. जांच में गाड़ी में लगभग 35 मवेसी लदे हुए. जानकारी के मुताविक पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. हालांकि गाड़ी के चालक नौशाद खान उप चालक आशीष कुमार को पकड़ लिया गया है. सभी मवेशियों के जांच के लिए डॉक्टर को बुलाया गया है. जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. ओपी प्रभारी ने बताया कि कारोबार में संलिप्त लोगो की पूछताछ की जा रही है. आपको बताते चलें कि मैथन NH2 के रास्ते यूपी, बिहार से मवेशी तस्करी गाड़ी को कई बार पुलिस ने कार्यवाही की है. मवेशी लदे गाड़ी को बंगाल भेजा जाता है. जिसमें स्थानीय कुछ लोग इस सिंडिकेट में शामिल है. सिंडिकेट के माध्यम से गाड़ी को झारखंड बॉर्डर पार किया जाता है.   राजगंज, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, निरसा और मैथन बॉर्डर पर सिंडिकेट के लोग मौजूद रहते है जो मवेशी लदे गाड़ी को पास कराते है. बीते कई बार पुलिस ने मवेशी लदे गाड़ियों को पकड़ कर कार्रवाई की है, लेकिन कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभियान में ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, एएसआई अजय सिंह, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे