मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन ने किया शिक्षा पदाधिकारी का घेराव

सिन्दरी (सतीश मिश्रा ) : मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन ने बुधवार को धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. कुछ दिन पहले सिन्दरी कॉलेज सिन्दरी समेत पुरे धनबाद में इंटर 11वी का परीक्षा लिया गया जिसमें पुरे धनबाद में हजारों छात्र छात्राओं को मारजिनल मार्क्स देकर फेल घोषित कर दिया गया, जिसके कारण हजारों छात्र छात्राओं की जिन्दगी अन्धकार में दिख रही हैं.

मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नृपेंन्द्र कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि अगर 8 वी, 9वी, 10वी, के बच्चों का कम्पार्टमेंट लिया जाता हैं तो 11वी के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा हैं ? साथ ही झारखंड शिक्षा विभाग उन्हे भी एक मौका दे. छात्र छात्राओं ने कहा की अगर हमारा कम्पर्टमेंट नहीं लिया गया तो एक साल बर्बाद हो जाएगा.  

मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन ने एक सप्ताह के भीतर इसपर सुनवाई करने की मांग की हैं अन्यथा फैडरेशन जोरदार आंदोलन करेगी. मौके पर सिन्दरी नगर मार्क्सवादी छात्र फैडरेशन के अध्यक्ष रोहित महतो, सचिव प्रतिमा कुमारी, काजल महतो, गौतम महतो, गौरव महतो, अन्नु कुमारी, मौसम कुमारी, नेहा कुमारी, नेहा मोदक, उर्मिला कुमारी, सबिता कुमारी, डोली कुमारी, टुम्पा कुमारी, छोटि कुमारी, पुर्मिला कुमारी, सोनु कुमार, सुजल, विशाल मुन्ना कुमार, संतोष, आदि कई छात्र छात्राए मौजुद थी.