झरिया में पहली तारीख से 10 रुपए लीटर महंगा मिलेगा दूध

धनबाद :  झरिया में एक दिसंबर से गाय-भैंस का दूध प्रतिलीटर ₹10 रुपए महंगा हो जाएगा. वर्तमान में गाय का दूध ₹45 रुपए प्रतिलीटर और भैंस का दूध ₹60 रुपए प्रतिलीटर बेचा जा रहा है. एक दिसंबर से गाय का दूध ₹55 और भैंस का दूध 70 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. यह निर्णय खटाल संचालकों ने  दूध विक्रेता संघ के बैनर तले झरिया स्टेशन के समीप बिहारी यादव के आवास में बैठक कर लिया है.

खटाल संचालकों ने कहा कि पशु आहार के दाम आसमान छू रहे हैं. पहले एक मवेशी के रखरखाव में प्रतिदिन ₹250 रुपए का खर्च आता था. अब प्रतिदिन 450 से ₹500 रुपए प्रति मवेशी खर्च पड़ रहा है. इसके कारण कई खटाल संचालक अपने-अपने मवेशी को बेचकर पलायन कर चुके हैं. पहले चोकर 900 रुपए प्रति बोरा मिलता था, अब 1500 रुपए हो गया है. अन्य पशु आहार के दाम अधिक हो गए हैं. दाम बढ़ाना मजबूरी हो गया है. बैठक में विजय यादव, गणेश यादव, अनिल यादव, सुनील चौधरी, नसीम गद्दी, मुन्ना सिंह, पप्पू यादव, विपिन मंडल, रामामंडल, कृष्णा यादव, रामनाथ यादव सहित कई खटाल संचालक थे.