बाघमारा गोलीकांड में सीआईएसएफ पर हत्या की एफआईआर

धनबाद :  ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह की केकेसी मेन साइडिंग में हुई गोलीबारी में पुलिस ने सीआईएसएफ पर हत्या की एफआईआर दर्ज की है. गोलीकांड में मारे गए प्रीतम नोनियां की पत्नी सानिया देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सानिया ने सीआईएसएफ पर फर्जी मुठभेड़ में उसके पति समेत चार लोगों की हत्या का आरोप लगाया है.

सानिया ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि 19 नवंबर की रात करीब 11. 30 बजे उसके पति प्रीतम नोनिया ने उसे बताया कि उसके घर के रास्ते ट्रैक्टर से अवैध कोयला दुग्दा निवासी मुन्ना यादव एवं राजेश यादव के लेरवाडीह (खानुडीह) स्थित अवैध कोयला डिपो ले जाया जाता है. पति ने कहा कि यह काम बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ के उच्च अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है, जिसे रोकना जरूरी है, नहीं तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. यह कह कर जब वह केकेसी बेनीडीह मेन साइडिंग जाने के लिए निकले तो सानिया ने उन्हें मना किया. कहा कि साइडिंग में सीआईएसएफ जवान होते हैं. कहीं आपके साथ कोई बड़ी घटना नहीं घट जाए. सानिया के अनुसार 20 नवंबर की सुबह जब बिस्तर से उठकर वह बाहर आई तो गांव के कुछ लोगों ने बताया कि बीसीसीएल के ब्लॉक दो में कार्यरत सीआईएसएफ की क्यूआरटी के जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग कर फर्जी मुठभेड़ में उसके पति प्रीतम नोनियां समेत तेलोटांड़ बाघमारा के अताउल्ला अंसारी, शहजादा खान एवं गोमो गुनघुसा के शमीम अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी है. सानिया का दावा है कि सीआईएसएफ के जवानों ने जान बूझकर उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया है कि मेरे या मेरे पति का कोयले के अवैध धंधे से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे पति कोयला चोरी करने साइडिंग गए थे.