बेटी के जन्म पर नवरात्र में नौ पौधे लगाए

धनबाद:  ग्रीन लाइफ झरिया के तत्वावधान में बाबूडीह  के शशिभूषण कुमार सिंह ने अपनी बेटी के जन्म की खुशी पर नवरात्र में नौ फलदार व इमारती लकड़ी के पौधे लगाकर समाज में नई परंपरा की अभिनव शुरुआत की है. सभी पौधों में गेवियन लगाकर पूर्ण संरक्षण का संकल्प लिया. पिछले दिनों शशिभूषण के घर बेटी ने जन्म लिया, आज  छठी की रश्म थी. खबर पा कर ग्रीन लाइफ के डॉ. मनोज सिंह व अखलाक अहमद  भी पहुचे व उपहार में पौधे प्रदान किये.

        इंटाश कंपनी के  सेल्स मैनेजर  शशिभूषण सिंह ने कहा कि आज बेटियों को बोझ समझा जाता है, किन्तु मेरे लिए  ये लक्ष्मी का रूप है. शशिभूषण ने कहा कि मैं अपने गाँव मे बेटी के नाम से 100 फलदार व इमारती लकड़ी के पौधे लगाऊंगा, ताकि इसके उच्च शिक्षा व विवाह में कोई समस्या न हो.

     ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि यह पहल बेटी व पर्यावरण दोनों के संरक्षण में कारगर साबित होगी.  

   मौके पर राजेंद्र सिंह, डॉ. धनञ्जय सिंह, शशिभूषण कुमार, राखी सिंह, मृत्युंजय सिंह, शत्रुंजय सिंह, निरंजय सिंह, भीष्म कुमार, शशांक शेखर, मोंटी कुमार, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, दिवेश कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे.