निरसा विधानसभा क्षेत्र में जोर शोर से हो रहा प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार, निरसा के आनंद है मुख्य एजेंट

निरसा(बंटी झा) : झारखंड बॉर्डर के रास्ते पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. भूटान और सिक्किम की लॉटरी का व्यापार निरसा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों के चौक चौराहों व बाजारों में खुलेआम हो रहा है.   इस पर रोक लगाने में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. निरसा के निरसा बाजार व आसपास,कुमारधुबी ओपी के शिवलीबाड़ी और गाड़ीखाना में पंचेत ओपी के पतलाबाड़ी मोड़, कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल मोड़, पिंडराहाट अन्य क्षेत्रो में

वही चिरकुंडा थाना के तालडंगा मोड़ के समीप खुलेआम बिक्री हो रही है. प्राप्त समाचार के सानुसार इस काले खेल का मुख्य सरगना पश्चिम बंगाल के आसनसोल  निवासी विकास नामक धंधेबाज का नाम सामने आ रहा है. जो पश्चिम बंगाल से झारखंड बॉर्डर को पार कर लॉटरी को सप्लाई करता है. बॉर्डर के रास्ते बॉर्डर के पड़ोसी क्षेत्र निरसा क्षेत्र के साथ धनबाद व अन्य जिलों में भेजने का काम किया जाता है. जानकारी के अनुसार निरसा में इसके मुख्य एजेंट आनंद साव, अजय व उसके साथी है. आनंद साव अपने घर में ही लॉटरी का गोदाम बना रखा है  जहा से पूरे क्षेत्र में लॉटरी का सप्लाई क्या जाता है.   इस खेल में कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लूटा दे रहे हैं. जबकि झारखंड में लॉटरी पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. और कारोबारी इसका पूर्ण रूप से फायदा उठाकर राज्य को बदनाम कर रहे हैं.