बलियापुर के पिता-पुत्र का पद्मश्री के लिए हुआ नामांकन

धनबाद: हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले पद्म सम्मान के लिए धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र बलियापुर स्थित सिन्दुरपुर गाँव के अशोक कुमार मुखर्जी और उनके पुत्र रुद्र नारायण मुखर्जी का नॉमिनेशन किया गया है.

अगले साल यानी 2020 में मिलने वाले अशोक कुमार मुखर्जी को समाज सेवा के लिए और रुद्र नारायण मुखर्जी को नई खोज के लिये प्रस्तावित किया गया है.  

अवकाश प्राप्त बीसीसीएलकर्मी अशोक कुमार मुखर्जी को कई अवार्ड अबतक प्राप्त हो चुके हैं. वर्ष 2017 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति द्वारा समाज सेवा के लिए बाबा साहब अंबेडकर नोवेल पुरस्कार, वर्ष 2014-15 में भास्कर फाउंडेशन द्वारा जल अवार्ड, वर्ष 1992 में मुंबई (महाराष्ट्र) के एस. एन. आइ द्वारा राष्ट्ररत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, रुद्र नारायण को भी सिम्फर के वैज्ञानिकों द्वारा तथा मुंबई आइआइटी द्वारा प्रोत्साहन पत्र दिया जा चुका है. रुद्र, ग्रामीण वैज्ञानिक के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई रोचक उपकरण एवं यन्त्र बनाएं हैं, जिस वजह से ये काफी लोकप्रिय हैं. रुद्र फिलहाल एक निजी बीमा कंपनी में कार्यरत हैं.