मनोरोग, रेडियो थेरेपी और न्यूरो से होगी पीजी ब्लॉक में ओपीडी की शुरुआत

धनबाद:  एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक में पांच विभागों की शिफ्टिंग की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है. भवन की साफ-सफाई करा दी गई है. टेबल-कुर्सिंयां भी लगायी जा रही हैं. आज से चिकित्सीय उपकरणों की शिफ्टिंग शुरू होगी. अधिकारियों की मानें तो मनोरोग, रेडियोथेरेपी और न्यूरो से पीजी ब्लॉक में ओपीडी की शुरुआत होगी. इसके बाद नेत्र रोग विभाग और ईएनटी विभाग को वहां शिफ्ट किया जाएगा.

बता दें कि मरीजों की भीड़ और बेड की किल्लत को देखते हुए एसएनएमएमसीएच अपने पांच विभागों को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने वाला है. पीजी ब्लॉक की एक बिल्डिंग के तीन माले का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए भवन की साफ सफाई कराई जा चुकी है. उपस्कर और उपकरणों की शिफ्टिंग होनी है. इस माह के अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में वहां ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद नेत्र रोग विभाग और ईएनटी का ओपीडी और इनडोर वहां शिफ्ट किया जाएगा. इससे मुख्य अस्पताल में लगभग 60 बेड खाली होगी. इसके अलावा कई कमरे भी खाली होंगे, जहां अतिरिक्त बेड लगाया जा सकेगा. इससे अस्पताल में बेड की किल्लत थोड़ी दूर होगी.