निरसा(बंटी झा) : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के द्वारा ट्वीट पर पुलिस मुख्यालय और धनबाद जिला पुलिस अधिकारी को चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के ऊपर लगाए गए आरोप पर जांच व कार्यवाही का आदेश दिया था. जिसके बाद बुधवार शाम धनबाद ग्रामीण एसपी चिरकुंडा थाना पहुंचे जहां उन्होंने चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह पर उमा अग्रवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जांच किया. सिटी लाइव न्यूज. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी उमा अग्रवाल के चिरकुंडा स्थित आवास भी गए जहां उन्होंने गहन पूछताछ की साथ ही बाद में चिरकुंडा थाना पहुंचकर उमा अग्रवाल के पुत्रों को थाना बुलाकर लंबी पूछताछ की साथ ही दस्तावेज को खंगाला. इस पूरे पूछताछ के दौरान एसडीपीओ अभिषेक कुमार भी मौजूद थे, हालांकि मीडिया के सवालों से ग्रामीण एसपी बचते नजर आए मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देना उन्होंने मुनासिब नहीं समझा और ना ही बात करना. वही जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही पता चल पाएगा की चिरकुंडा थाना प्रभारी पर गाज गिरता है या उनकी कुर्सी सुरक्षित रहेगी इधर ग्रामीण एसपी सभी थाना एवम ओपी भी पहुंच जानकारी लिया.