रेलवे से विस्थापित हो रहे लोगो को तीन माह की मोहलत : मंत्री चंपई सोरेन

निरसा(बंटी झा) :  रेल कॉरिडोर एवं अमृत भारत स्टेशन निर्माण को लेकर इन दिनों निरसा के कुमारधुबी के लोगो को विस्थापित होने का दर्द पल-पल सता रहा है लोगो को अपने आशियाना उजड़ने का चिंता सताई जा रही है पूर्व रेलवे डिवीजन आसनसोल द्वारा लगातार रेल की भूमि पर बसे लोगो को नेटिस दिए जाने के कारण लोगो की रात की नींद हराम हो गई हैं जिसे लेकर लोग स्थानिए जनप्रतिनिधि से मद्दत की गुहार लगा रहे है सभी ने आस्वासन के सिवा पुर्नवास की व्यवस्था अब तक नही करवा पाया हैं.

अपने एक निजी कार्यक्रम को लेकर झारखण्ड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन बुधवार 13 सितंबर को मैथन पहुँचे जहां जिला परिषद सदस्य सह झामुमो युवा जिला अध्यक्ष गुलाम कुरैशी के नेतृत्व में शिवलीबाड़ी के दर्जनों महिला मंत्री चंपई सोरेन अपनी आप बीती सुनाई और लिखित आवेदन सुपुर्द की श्री सोरेन के कहा कि इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया हूँ इसकी सूचना पूर्व से ही हैं जिसे लेकर कोलकता मुख्यालय से वार्ता हुई हैं अगले तीन माह तक किसी को घर से बेघर नही किया जायेगा एक माह के भीतर धनबाद उपायुक्त से मिलकर पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी,

जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि कुछ राजनीति दल द्वारा राजनीतिक की जा रही है लोगों को बरगलाया जा रहा है रेल द्वारा तोड़ा नहीं जाएगा लेकिन यह सच है एक माह या तीन माह या एक साल के भीतर तोड़ना तय है जनप्रतिनिधि उन सभी परिवार को पुनर्वास की व्यवस्था न कर उन्हें झूठा आश्वासन दे रहे हैं और माल पहन रहे है जो कि सरासर गलत हैं.

विस्थापित हो रहे हैं संगीता कुमारी ने कहा कि जिला परिषद के नेतृत्व में मंत्री महोदय से मुलाकात हुई है और एक आस जगी है कि हम सब को तीन माह के मोहलत एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी.