बीबीएमकेयू में पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात से

धनबाद:    बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के पीजी सेमेस्टर फोर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा सात दिसंबर से शुरू होगी. विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. दो पाली में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली एक बजे से चार बजे तक निर्धारित है. परीक्षा 13 दिसंबर ली जाएगी. सभी विषयों को विभिन्न ग्रुप में बांटा गया है. प्रैक्टिकल व डिजर्टेशन का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक संबंधित विभागों में आयोजित होगा. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने पत्र जारी कर दिया है. धनबाद में आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया व आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर तथा बोकारो में एनपी टीटी कॉलेज चास को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

पीजी सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 25 से भरें: पीजी सेमेस्टर फोर सत्र 20-22 के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म 25 नवंबर से ऑनलाइन भरा जाएगा. 29 नवंबर तक बिना दंड के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर से दो दिसंबर तक तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ तीन व चार दिसंबर तक फॉर्म भरा जा सकता है. परीक्षा शुल्क 750 रुपए व औपबंधिक शुल्क 150 व प्रवजन शुल्क 150 रुपए जमा करना होगा. जो छात्र-छात्रएं सेमेस्टर फोर में फेल हुए हैं. उन्हें सिर्फ 750 रुपए देने होंगे.

बीएड सेमेस्टर फोर: 25 से ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म: बीबीएमकेयू धनबाद ने बीएड सत्र 20-22 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 25 नवंबर से 30 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. पांच सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ एक दिसंबर से दो दिसंबर तक तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ तीन व चार दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी. परीक्षा शुल्क 2000 रुपए, फॉर्म शुल्क 50 रुपए, औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क 300 रुपए व प्रवजन प्रमाण-पत्र शुल्क 300 रुपए यानी की कुल 2650 रुपए जमा करना होगा.