पाकुड़ के डीडीसी मतदानकर्मियो के प्रशिक्षण से हुए संतुष्ट

धनबाद : पाकुड़ जिले के उप विकास आयुक्त रामनिवास यादव ने धनबाद जिले से पाकुड़ जिला जाकर मतदान कार्य सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त 488 मतदान पदाधिकारियों का बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण पर संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने हर कमरे में जाकर प्रशिक्षण ले रहे मतदानकर्मियो से मुलाकात की.

प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं मतदान कर्मियों में उत्साह को देखकर उप विकास आयुक्त काफी खुश दिखे एवं प्रशिक्षण से काफी संतुष्ट हुए. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के प्रति आभार प्रगट किया और धन्यवाद भी दिया. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा भी प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया.  

उन्होंने मतदान कर्मियों को अपने कार्य के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संचालन हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की बात कही.

प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी सह मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार, मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार वर्मा एवं केंद्र पर प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे किशोर कुमार तिवारी, नवीन कुमार रॉय, सियाराम सिंह, मो आबिद, शैलेन्द्र जयसवाल, कौशलेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, परेश योगी, गोवर्धन पाठक, राजकुमार ठाकुर, नीरज गुप्ता, मदन प्रसाद नायक, संजय गिरी, चंद्रदेव प्रसाद, राजेन्द्र रजक, दीपक कुमार सिंहा, अवनेश्वर सिंह के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई गई.