रेलवे में भी चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान

धनबाद : प्लास्टिक से फैलने वाली गंदगी को रोकने के लिए एक ओर जँहा देश के प्रधानमंत्री मथुरा में आज प्लास्टिक को पूणतः बन्द करने के लिए कार्यक्रम चला रहे है. वंही इस को सार्थक करने को लेकर पूरे देश मे प्रधानमंत्री के साथ साथ कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी विशेष कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें धनबाद रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम समेत कई अधिकारियों ने श्रम दान कर लोगों से प्लास्टिक न उपयोग करने का अनुरोध किया.

वंही डीआरएम अनील कुमार मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अभियान अभी लगातार चलाया जाएगा साथ ही धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर भी प्लास्टिक का उपयोग न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर तक लगातार यह अभियान चलता रहेगा