कालूबथान ओपी से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

कालूबथान:- विगत 2 दिन पूर्व कालू बथान क्षेत्र अंतर्गत पिंद्रहाट में हुए मोबाइल चोरी के मामले में चोरी का मोबाइल खरीद बिक्री के मामले को जांच करते हुए निरसा तथा  कालू बथान पुलिस ने संयुक्त रूप से निरसा तथा कालू बथान के क्षेत्र से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था जिसमें गुरुवार की दोपहर एक मुख्य अभियुक्त प्रकाश गोराई शौच जाने के लिए थाने के हवलदार को कहता है जिसके बाद हवलदार अभियुक्त प्रकाश गिराई के हाथ में हथकड़ी लगाकर रस्सा को पकड़कर उसे थाना परिसर में ही स्थित  शौचालय ले जाती है जहां अभियुक्त हथकड़ी लगा हुआ शौचालय के अंदर जाता है और हवलदार उस रस्से को पकड़कर बाहर खड़ा रहता है काफी समय बीत जाने के बाद भी जब  अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने के बाद हवलदार अन्य सिपाहियों को बुलाकर शौचालय के दरवाजे को तोड़ता है तोड़ने पर अंदर देखता है कि अभियुक्त का चप्पल शौचालय में है और शौचालय के पीछे लगे वेंटिलेटर से अभियुक्त निकल कर फरार हो चुका है जिसके बाद आनन-फानन में कालू बथान की पुलिस रेस होती है और अभियुक्त की छानबीन खोजबीन के लिए थाना परिसर स्थित शौचालय के पीछे पूरे जंगल झाड़ी को खाक छानती है पर फरार अभियुक्त कहीं नहीं मिलता है जिसके बाद इस इसकी सूचना कालू बथान पुलिस  निरीक्षक संतोष कुमार  को दी जाती है घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षक संतोष कुमार ओपी पहुंचते हैं पूरे मामले की संज्ञान लेते हैं तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी होता है देर शाम होते होते सर्कल के सभी थानों में इसकी सूचना दी जाती है पूरे घटना की निगरानी खुद एसडीपीओ निरसा विजय कुमार कर रहे हैं हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है तथा फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए हर संभव स्थानों पर छापेमारी के लिए निकल चुकी है