पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी से 23 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में एक और गिरफ्तार

जामताड़ा. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर से 23 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जामताड़ा पुलिस ने रुपया गायब करनेवाले गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

युवक कुतुबुल अंसारी की गिरफ्तारी नारायणपुर थाना इलाके से हुई है. यह ठगी की  घटना संसद सत्र के दौरान हुई थी. शातिर ठग ने खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर बताते हुए परनीत से कहा कि आपकी सैलरी डालनी है. जल्दी से एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, क्योंकि देर होने पर सैलरी अटक जाएगी.

पंजाब पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी. आज एक आरोपी को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जामताड़ा के एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार युवक गिरोह का एक सदस्य है जिसकी तलाश जारी थी. अब इससे भी पूछताछ की जाएगी तथा एक अन्य प्राथमिकी दर्ज कर इस पर कार्रवाई भी की जाएगी.