हरि मंदिर कमेटी की बैठक में एसडीओ से वार्ता का निर्णय, मंदिर गेट 2 को कमेटी ने अस्थाई तौर पर किया बंद

धनबाद. गुरुवार को हीरापुर हरि मंदिर कमेटी की बैठक में एसडीओ से वार्ता का निर्णय लिया गया. सचिव पार्थो दास गुप्ता ने बताया जारी गाइडलाइन में कई निर्देश को लेकर कमेटी असमंजस में है. माता के चरणों पर अर्पित करने हेतु श्रद्धालुओं के द्वारा दिया जानेवाला प्रसाद लेना है या नही, पुष्पांजलि के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देनी है या नही, मूर्ति विसर्जन में शामिल होनेवाले यदुवंशी की संख्या, सिंदूर खेला आदि कई विषय है जिसे लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नही है. दो दिन पूर्व ही मंदिर कमेटी उपायुक्त एवं एसडीओ को लिखित रूप में समस्याओं से अवगत कराया है. स्पष्ट गाइडलाइन के लिए कमेटी एसडीओ से वार्ता करेगी. बैठक में यह निर्णय किया गया है. उन्होंने आगे बताया सरकार के आदेश के पश्चात विधिवत रूप से श्रद्धालुओ के लिए मंदिर खोल दिया गया है. मन्दिर में भीड़ को रोकने के लिए गेट संख्या दो को अस्थाई तौर पर सील रखा गया है. प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलेगा.