बंगाल से झारखंड में जबरन प्रवेश कर रहे लोगो को पुलिस ने वापस भेजा

चिरकुंडा(रिपोर्ट-बंटी झा) :- पश्चिम बंगाल से बराकर नदी पुल के रास्ते आ रहे दो लोग झारखंड में जबरन प्रवेश करने को लेकर झारखंड - बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र चिरकुंडा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े. मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियो को दिया. सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा व निरसा बीडीओ विकास राय पहुँचे उससे पहले मौजूद जवानों ने दोनों को वापस बंगाल भेज दिया. एसडीपीओ ने कहा किसी भी व्यक्ति को बंगाल आने जाने नही दी जाएगी. इस घड़ी में सिर्फ आपातकालीन सेवाओ को ही अनुमति दी जाएगी.

आपको बता दे कि बंगाल से झारखंड में प्रवेश करने को लेकर लोग कई तरह के रास्ते अपना रहे है. बीते दिन नदी के रास्ते बंगाल से कुछ लोग झारखंड में प्रवेश कर रहे थे जिसमें एक नदी को पार कर झारखंड में प्रवेश कर गये थे. वही सुंदर नगर स्थित शमशान घाट पर मौजदू स्थानीय सुरक्षा प्रहरी के लोगों द्वारा उनको खदेड़ा गया.