मैथन संजय चौक पर हाई मास्क लाइट मरम्मत के बाद श्रेय लेने राजनीति शुरू

निरसा(बंटी झा) : मैथन संजय चौक पर महीनों से ख़राब पड़े हाई मास्क लाइट को बीते दिन मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया गया. चौक पर रौशनी से रौशन हो गया. पूजा में लोगो को काफी राहत मिलेगी.   लेकिन लाइट मरम्मत होने के बाद मंगलवार की शाम निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा फीता काटकर कर इसका जीर्णोद्धार किया गया. जिसके बाद से ही क्षेत्र में कई पार्टियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.  



दरअसल आगमी दुर्गापूजा को लेकर मैथन ओपी में शांति समिति बैठक में कई समस्याओं के साथ संजय चौक पर लगे लाइट को मरम्मत कर शुरू करने की मांग स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों ने उठाई. मौके पर मौजूद बीडीओ, एसडीपीओ,ओपी प्रभारी के निर्देश पर मैथन स्थित टोल प्लाजा प्रबंधक से लाइट को मरम्मत करने को कहा गया. जिसके बाद टोल प्रबंधक राहुल सिंह लाइट मरम्मत का कार्य शुरू किया. ख़राब लाइट और तार को बदल कर लाइट जलाई गई. और कुछ दिन बाद निरसा से भाजपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ इसका इसका जीर्णोद्धार किया गया. बाद में मासस और झामुमो ने जीर्णोद्धार का विरोध किया. जिप29 के सदस्य सह झामुमो से युवा नेता गुलाम कुरेशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ श्रेय लेनी की राजनीति करते है. अगर श्रेय की बात हो तो इसका  पूरा श्रेय स्थानीय नेता, मैथन टोल और मैथन पुलिस को जाती है. जिनके द्वारा इसे मरम्मत किया गया है. आज कई वर्षों से लाइट खराब थी तब भाजपाइयों को इसका जीर्णोद्धार की चिंता नही सता रही थी.   भाजपा द्वारा किया गया कार्य काफी निंदनीय है. वही मासस नेता सह मेढा पंचायत के मुखिया मनोज राउत ने कहा कि भाजपा विधायक द्वारा जीर्णोद्धार करना बेहद शर्मनाक बाते है. निरसा विधायक सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति करते है. जो काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा द्वारा किए गए कार्य का विरोध करता हूं इसका पूरा श्रेय मैथन टोल प्रबंधक और शांति समिति के लोगों का है छोटे-मोटे कार्यों पर विधायक द्वारा इस तरह की राजनीति करना जनहित में गलत संदेश जाएगा.