चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में कालूबथान पुलिस ने 6 को भेजा जेल, ऑटो सहित कई सामने जब्त

निरसा(बंटी झा): कालूबथान पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक ऑटो और कुछ सामने जब्त किए है. उक्त जानकारी ओपी प्रभारी मुकेश राउत ने गुरुवार को ओपी परिसर में  प्रेसवार्ता कर कही है. ओपी प्रभारी ने कहा कि दिनांक 28 सितंबर 2022 दिन बुधवार रात्रि बोंगा मोड़ के समीप चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में 6 लोग वहां अंधेरे में मौजूद थे. पुलिस गश्ती गाड़ी को देखते ही भागने लगे. जिसे पुलिस पकड़ने में सफल रहा पकड़े गए लोगों से पूछताछ में बताया कि बोंगा मोड़ के समीप बंद क्रेशर प्लांट में चोरी करने आये थे. इससे पहले बलियापुर के जंगलों में चोरी के सामानों को छुपा कर रखा है. घटना को अंजाम देने वाले थे पूछताछ में अपराधियों ने कहा कि पूर्व में बलियापुर क्षेत्र में चोरी कर सामान को जंगल में छुपा कर रखा गया है. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए लोग के साथ एक ऑटो संख्या JH10AV- 3985 साथ बेल्ट रोलर और अन्य कई चोरी करने के औजार जब्त किए है. पकड़े गए 6 लोगो मे बलियापुर और गोविंदपुर के है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए सिराजुल अंसारी, ओकिन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, असलम अंसारी, सुल्तान अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी को जेल भेज दिया है.  वार्ता के दौरान सअनि एसके गौड़, रामाधेश सिंह, मुंसी अवधेश पासवान आदि मौजूद रहे.