राजपूत एकता मंच का आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मेंं वृक्षारोपण

भूली. भूली डी ब्लॉक आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन (मंदिर) विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राजपूत एकता मंच की ओर से आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने मंच के सदस्यों और छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्ष लागये.

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है. आक्सीजन पृथ्वी पर सभी जीव के लिए आवश्यक है. पृथ्वी पर पेड़-पौधे की कमी है. इस कमी को पूरा करने के लिए सभी को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए.

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजपूत एकता मंच के अध्यक्ष शशि सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुमन सिंह, भोला सिंह, पंकज सिंह, सतेंदर सिंह,  सतीश सिंह, राजू सिंह, कृष्ना सिंह, मनोज सिंह, रणविजय सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, कुकू सिंह, सहित भूली ओपी के एएसआई सुनीता कुमारी और रामबली सिंह मौजूद थे.