साक्षर धनबाद बनाने के संकल्प के साथ निकली अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

धनबाद : अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रविवार को शहर में साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर गोल्फ ग्राउंड स्थित साक्षरता वाहिनी कार्यालय से रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा साक्षरता वाहिनी के सदस्य लोगो मे साक्षरता के प्रति जागरूक कर रहे है. निररक्षर से साक्षर करना रैली का उद्देश्य है. रैली में शामिल होकर साक्षरता वाहिनी के महिला पुरुष सदस्य गण हाथो में तख्तियां लेकर लोगो को जागरूक करने निकले. सबने पूरे उत्साह के साथ इस रैली के जरिए समाज के हर तबके के लोगों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित किया. प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को यह दिवस मनाया जाता है. मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाते है. सफलता और जीने के लिए साक्षरता बेहद महत्वपूर्ण है. साक्षरता का मतलब केवल सिर्फ पढ़ने-लिखने या शिक्षित होने से ही नहीं है. यह लोगों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाकर सामाजिक विकास का आधार बन सकती है.