मार्क्सवादी समन्वय समिति सालुकचापड़ा जोन द्वारा संकल्प सभा का आयोजन

रिपोर्ट - बंटी झा

कलियासोल :- मार्कसवादी समन्वय समिति सालुकचापडा जोन कमेटी द्वारा सालुकचापडा गांव मे एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक श्री अरुप चटर्जी उपस्थित हुए विधायक की उपस्थिति मे सभी कार्यकर्ता एवं उपस्थित आमजनों ने ये संकल्प लिया की इसबार मासस के उम्मीदवार श्री अरुप चटर्जी को काफी मतों से वीजय दिलायेंगे जिसके लिए सभी कार्यकर्ता घर घर जायेंगे और श्री चटर्जी द्वारा किये गये हर छोटे बडे उपलब्धियों को जनता को बतायेंगे और मासस के चुनाव चिन्ह कप पेलेट छाप पर वोट देने का अपील करेंगे. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा की इसबार मासस की जीत इतनी बडी होगी की आनेवाले विधानसभा चुनाव मे दुसरे दल अपना उम्मीदवार देने से पहले हजार बार सोचेगा. सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री चटर्जी ने कहा की भाजपा ने निरसा से जिन्हें टिकट दिया उनपर निरसा के जनता ने सहानुभूति जताकर एकबार विधायक बनाकर पांच सालो तक झेला है उस समय भी लोग हर छोटी बडी समस्या लेकर मेरे पास ही आते थै और आज भी आते है. उस समय भी मुझसे जो संभव हुआ मैने जनता का हर समस्या का समाधान किया और आज भी करते है. मै खुद को विधायक नहीं जनता के सेवक सेवक समझता हूं और इसलिए हमेशा जनता के हर सुख दुख मे  जनता के बिच रहता हूं और उनके आवाज को सडक से लेकर सदन तक उठाने का काम करता हूं बाकी लोग हर चुनाव मे चोला बदल बदलकर निरसा के भोलेभाले जनता के बिच ठीक चुनाव के समय नये नये हथकंडा एवं प्रलोभन देकर उन्हें गुमराह करके उनका केवल वोट लेने के नियत से आते है जैसे ही चुनाव खत्म उसके बाद इन नेताओं का दश्रन नहीं मिलता लोगों को फिर पांच साल बाद ये कोई और चोला धारण कर वोट मांगने आजाते है मगर निरसा की जनता जीतना भोलाभाला है उतना ही शिक्षित और समझदार भी है इसलिए इससे पहले भी निरसा के जनता का आश्रीवाद मासस को मिलता रहा और इसबार भी जनता का आश्रीवाद मासस को पूर्ण रुप से मिलेगा. विरोधी कहते है की लगातार निरसा से मासस जितते आरही है तो ये बात उन नेताओं को समझना चाहिए की यदि मासस निरसा से लगातार चुनाव जीतते है तो जरुर मासस का और जनता के साथ सुख दुख का एक परिवार जैसा नाता है तभी जनता निरसा का प्रतिनिधित्व करने का योग्य मासस को समझते है और तभी अपने काम के फलस्वरूप चुनाव में मासस को यहां की आम आवाम अपना बहुमूल्य वोट देकर जीताने का कार्य करते है. साथ ही उन्होंने कहा की इसबार निरसा तो क्या पुरे झारखंड मे भाजपा मुह के बल गिरेगा. और निरसा मे जनता जर्नादन की कृपा से इसबार भी भाजपा उम्मीदवार को मुकि खाने पडेगी.



सभा शुरू करने से पूर्व मे शहीद गुरुदास चटर्जी के चित्र पर श्रधांजलि देकर सुरु किया अध्यक्षता शिक्षक श्री सृष्टिधर दे तथा संचालन असिम दे ने किया मौके पर सपन मुखर्जी बबलु महता स्यामसुद्दीन अंसारी सपन गोराई उतपल दे जितेन दे नवनी दां हराधन पाल आसुतोस आचार्य जामिनी मालाकार गणेश बाउरी अमीत मंडल विधान मंडल दुर्गा महतो नारान मरांडी प्रवीर दे. नटवर दत्ता बापि आचार्य उज्जवल मंडल बासुदेव दे मोहम्मद मोकीम रिंकू अंसारी मागाराम पाल तपन दे समीर दे  सतपति दे सुरेस दास बादल दे मानीक राय जयदेव राय नौसाद अंसारी कालीपद दे भुदेव पांडे रिसी कुंभकार साधन मंडल आदी उपस्थित थे.